आंखो से सपने चुराकर
वक़्त को हाथ में लेकर,
चल पड़ा ए मुसाफिर,
एक नई दिशा पर।
रास्ते का पता नहीं,
मंजिल से जुदा सही,
चल पड़ा ए मुसाफिर,
ज़माने से खुद को बचाकर।
घर से दूर भी सुकून हैं,
इस एहसास के भी कई रूप हैं,
चल पड़ा ए मुसाफिर,
पिंजरे से खुद को छूड़ा कर।
परिस्थितियों से डर कर,
अपने को बचा कर,
चल पड़ा ए मुसाफिर,
दिक्कतों से दूर, स्वार्थी बनकर।
वापिस आने का डर हैं,
खुद से हार जाने का मन हैं,
कहता है मुसाफिर,
आज रुक जाने का मन हैं ।
For video: https://www.instagram.com/tv/CBVw5mEgbVv/?utm_source=ig_web_copy_link
No comments:
Post a Comment